पशुपतेश्वर महादेव मंदिर परिसर नशेड़ियों का निरापद चारागाह
पूर्व में महंत बाल योगी पर हो चुका है जानलेवा हमला
वाराणसी (जनवार्ता)। सारनाथ थाना क्षेत्र के सत्संग नगर कॉलोनी स्थित पशुपतेश्वर महादेव मंदिर परिसर नशेड़ियों तथा अराजक तत्वों का निरापद चारागाह बन चुका है। यहां के महंत बाल योगी महाराज पर पूर्व में जानलेवा हमला भी हो चुका है। कुछ माह तक पुलिस ने यहां नियमित रूप से सुबह शाम ड्यूटी की जिसके चलते शराबियों का उत्पात कम रहा लेकिन नए थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के आने के बाद पुलिस ने इस ओर आना बंद कर दिया। जिससे पुनः शराबियों का तांडव मंदिर परिसर में दिखाई देने लगा है । देर रात सोते समय महंत बाल योगी का दरवाजा खटखटाना, उन्हें गाली देना, धमकी देना उनकी नित्यक्रिया में शामिल है । महंत बाल योगी के साथ रविवार की देर रात लगभग 10:30 बजे भी इस तरह की घटना घटित हुई । जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के सामने ही नशेड़ी अराजक तत्व भाग निकले ।


