होटल में यात्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी (जनवार्ता)। चौक थाना क्षेत्र के बुलानाला में स्थित होटल काशिका में मंगलवार सुबह ठहरे यात्री विनोद साहू ने कमरे में पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सूचना मिलते ही चौक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे रहस्य और गहरा गया है।
होटल स्टाफ ने बताया कि विनोद साहू अकेले ही कमरे में ठहरे थे और रात में कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और होटल रजिस्टर की जांच कर रही है। परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

