बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में मरीजों को फिर से मिलेगा नि:शुल्क भोजन

बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में मरीजों को फिर से मिलेगा नि:शुल्क भोजन

वाराणसी (जनवार्ता) | बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए एक बार फिर नि:शुल्क भोजन की सुविधा शुरू की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और अनुमान है कि अगले 15 दिनों के भीतर यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। करीब दस वर्ष पहले अस्पताल में मुफ्त भोजन की सेवा उपलब्ध थी, लेकिन फंड की कमी के कारण यह बंद हो गई थी। इसके बाद से मरीजों और उनके परिजनों को भोजन की व्यवस्था करने में लगातार कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। अब इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस सेवा को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है।

rajeshswari

अस्पताल के एमएस प्रो. के.के. गुप्ता ने बताया कि यह मरीजों के लिए बड़ी राहत होगी। उन्होंने कहा कि भोजन डायटिशियन की सलाह के आधार पर मरीजों की ज़रूरत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परोसा जाएगा। उनके अनुसार ब्रेकफास्ट सुबह 8 बजे से 10 बजे तक, लंच दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और डिनर शाम 7 बजे प्रदान किया जाएगा। शुरुआत में प्रतिदिन लगभग एक हजार मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी और आवश्यकता के अनुसार इस सेवा का विस्तार भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   साइक्लोथान-2025 का भव्य शुभारंभ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *