लोहता थाने पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

लोहता थाने पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

वाराणसी (जनवार्ता)। आगामी त्योहारों रामलीला, विजय दशमी और दुर्गा पूजा के मद्देनजर रविवार को लोहता थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। दोपहर तीन बजे शुरू हुई इस बैठक में कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि, और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक में स्थानीय लोगों ने पानी, सीवर, और सड़क पर होने वाली रामलीला के आयोजन से संबंधित समस्याओं को उठाया। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने सभी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर इनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “पुलिस हर त्योहार में आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहेगी।”

इस अवसर पर कोटवा चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव, अकेला चौकी प्रभारी अमित कुमार यादव, कस्बा प्रभारी ऋतुराज मिश्रा, नगर निगम व जलकल विभाग के कर्मचारी, और छितौनी, कोटवां, सिरसा, लोहता, भट्टी, भरथरा, कोरौता, कोरऊत के ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी ने सहयोग का भरोसा दिलाया।

इसे भी पढ़े   बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *