पेंशनरों ने बैठक में सरकार से 11 सूत्रीय मांगों की उठाई आवाज

पेंशनरों ने बैठक में सरकार से 11 सूत्रीय मांगों की उठाई आवाज

वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा-वाराणसी की मासिक बैठक रविवार को प्रातः 10:30 बजे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पीडब्ल्यूडी में जिलाध्यक्ष इं. एस.डी. मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय ने किया।

rajeshswari

बैठक में नए सदस्यों का परिचय कराया गया तथा नवंबर में जन्मदिन मनाने वाले सदस्यों का हर्षोल्लास से अभिनंदन किया गया। पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सर्वसम्मति से अनुमोदित की गई।

वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर पेंशनरों की सुविधाएं धीरे-धीरे समाप्त करने का आरोप लगाया। कहा गया कि कोरोना काल में फ्रीज की गई महंगाई राहत की तीन किस्तों का एरियर अब तक नहीं दिया गया। रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली किराया छूट अभी तक बहाल नहीं हुई। कम्यूटेशन मामले में हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद सरकार ने पुरानी व्यवस्था यथावत रखते हुए प्रकरण को आठवें वेतन आयोग को भेज दिया है, जबकि 03 नवंबर 2025 को जारी आठवें वेतन आयोग के संकल्प में पुराने पेंशनरों का कोई जिक्र तक नहीं है।

पेंशनरों ने 11 सूत्रीय मांगों की तत्काल पूर्ति की मांग की, जिनमें प्रमुख हैं: 

– कम्यूटेशन कटौती अवधि 15 वर्ष के बजाय 10 वर्ष 8 माह की जाए। 

– 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5%, 10% व 15% पेंशन वृद्धि दी जाए। 

– आठवें वेतन आयोग में पुराने पेंशनरों को शामिल किया जाए।

बैठक को प्रांतीय संरक्षक इं. शमसुल आरेफिन, इं. आर.पी. मिश्र, इं. देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, हीरालाल, डॉ. परमहंस मिश्र, इं. हीरालाल प्रसाद, डॉ. सुधाकर मिश्र, एस.एन. मणि, अमरदेव, एच.एस.पी. विश्वकर्मा, प्रभाकर दुबे, शिव प्रकाश, एस.एन. त्रिपाठी, दयाशंकर सिंह यादव, लल्लन सिंह, नागेंद्र सिंह, रामचंद्र गुप्ता एवं श्रीमती शैलकुमारी आदि ने संबोधित किया।

इसे भी पढ़े   हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में डीआरडीओ वैज्ञानिक का विशेष व्याख्यान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *