कार्मिक विभाग ने विद्युत लोको शेड को 7 विकेट से हराया
वाराणसी (जनवार्ता) । पूर्वोत्तर रेलवे के लहरतारा रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल अंतर-विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 के चौथे लीग मैच में कार्मिक विभाग ने विद्युत लोको शेड को 7 विकेट से पराजित कर पूरे दो अंक हासिल किए।

मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं मंडल खेल अधिकारी बालेंद्र पॉल के नेतृत्व में आयोजित इस मैच में कार्मिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विद्युत लोको शेड की पूरी टीम महज 15.2 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अतुल ने 22 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 23 और संतोष ने 27 गेंदों पर 4 चौकों के सहारे 24 रन बनाए।
कार्मिक विभाग के भृगेंद्र प्रताप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए। राहुल और अमित ने 2-2 तथा अनिल ने 1 विकेट लिया।
106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल भट्ट ने 36 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 40 रन, अनिल श्रीवास्तव ने 35 गेंदों पर 25 रन और सीनियर डीपीओ अभिनव सिंह ने मात्र 7 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाए।
शानदार गेंदबाजी के लिए भृगेंद्र प्रताप सिंह को सीनियर डीपीओ अभिनव सिंह ने ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार प्रदान किया।
मंगलवार को प्रतियोगिता का पांचवां लीग मैच सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग और विद्युत (टीआरडी) विभाग के बीच खेला जाएगा।

