पांडेयपुर चौराहे पर पिकअप पलटी, फल ठेले को नुकसान
वाराणसी (जनवार्ता) । लालपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर चौराहे पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लोहे के पाइपों से लदी एक पिकअप (वाहन संख्या यूपी 65 CT 6105) शिव मंदिर के सामने मोड़ते समय असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सड़क किनारे लगे एक फल ठेले को भारी नुकसान पहुंचा। ठेले पर रखे फल बर्बाद हो गए और ठेला भी टूट गया।
घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दूसरा वाहन मंगवाकर पाइपों को अनलोड कराया। स्थानीय लोगों की मदद से सड़क को जल्द ही खाली कर लिया गया, जिससे यातायात पूरी तरह सामान्य हो गया।