पिण्डरा विधायक ने राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का किया लोकार्पण

पिण्डरा विधायक ने राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का किया लोकार्पण

वाराणसी (जनवार्ता)। पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के कुरु गांव में रविवार को नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का विधिवत लोकार्पण पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने हवन-पूजन के साथ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में शिक्षा व्यवस्था और सरकारी संसाधनों का जमकर दोहन हुआ, जिससे पिंडरा क्षेत्र की विकास गति प्रभावित रही।

उन्होंने कहा कि यह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पिंडरा विधानसभा के युवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और क्षेत्रीय विकास की नई इबारत लिखेगा। उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि उत्तम संस्कार भी दें। उन्होंने कहा, “संस्कारविहीन शिक्षा अधूरी है। एक विद्यार्थी को बेहतर नागरिक बनाने के लिए शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण भी आवश्यक है।”

ज्ञात हो कि उक्त भवन के लिए भूमि अधिग्रहण वर्ष 2010 में हुआ था, लेकिन वित्तीय अनियमितताओं के चलते इसका निर्माण कार्य लंबे समय तक ठप रहा। मामले की एसआईटी जांच भी कराई गई थी।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, संयुक्त निदेशक तजम्मुल्ल, डॉ. दिनेश मिश्रा, डॉ. जे.पी. दुबे, बबलू मिश्रा, पवन सिंह, ग्राम प्रधान रेणु तिवारी, अभिषेक राजपूत, दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व ग्रामीण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   Deoria: देवेश घर की तरफ नजर पड़ते ही बोला- सब कुछ खत्म हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *