‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

वाराणसी (जनवार्ता)। गंगापुर स्थित महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज में मेरा युवा भारत, वाराणसी युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो डॉ. लालजी और प्राचार्य पुरुषोत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

rajeshswari

चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं को मुख्य अतिथि ने टी-शर्ट, कैप, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। युवा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिसर में अतिथियों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया।

मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पेड़ मां की तरह ऑक्सीजन देकर जीवन प्रदान करते हैं, इसलिए पौधों का रोपण और संरक्षण हमारा परम कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर ने किया, जबकि राजेश कुमार विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काशी विद्यापीठ प्रवेश पटेल, चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम सेठ, डॉ. अर्चना, कुबेर चंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, जगदीश जायसवाल, सुधीर उर्फ राजू वर्मा, अजय विश्वकर्मा सहित कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   बढ़ाव थमने पर भी जिंगदी बेपटरी,नए इलाके में बाढ़ का जद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *