‘समुद्र से समृद्धि’ : पीएम मोदी ने किया 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

‘समुद्र से समृद्धि’ : पीएम मोदी ने किया 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

वाराणसी (जनवार्ता) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के तहत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने समुद्री विकास को गति देने वाली 7,870 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें वाराणसी के रामनगर बंदरगाह पर मल्टी-मॉडल टर्मिनल और जहाज मरम्मत सुविधाओं का उद्घाटन शामिल है।

rajeshswari

प्रधानमंत्री ने मुंबई के इंदिरा डॉक पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट पर नए कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला, कांडला के दीनदयाल पोर्ट पर टुना टेकड़ा मल्टी-कार्गो टर्मिनल, और चेन्नई पोर्ट पर तटीय सुरक्षा कार्य जैसी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके अलावा, गुजरात में 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य, राजमार्ग और शहरी परिवहन से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

लोटल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन, शिक्षा और कौशल विकास का वैश्विक केंद्र बनेगा। उन्होंने कांग्रेस के 75 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि गंगा नदी को हल्दिया से जोड़ने वाली परियोजना के तहत मालवाहक जहाज प्रदूषण मुक्त होंगे और सड़क व रेल मार्ग की तुलना में आधे लागत पर माल ढुलाई करेंगे। रामनगर बंदरगाह पर 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मल्टी-मॉडल टर्मिनल और 300 करोड़ रुपये की लागत से जहाज रखरखाव के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखी गई। यह परियोजनाएं पूर्वांचल में रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगी।

इसे भी पढ़े   ब्रेकिंग न्यूज़: चौक में पुलिस का कहर, 8 दुकानदार धराशायी ,अतिक्रमणकारियों में दहशत!

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद साधना सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *