पीएम मोदी का छह स्थानों पर होगा भव्य स्वागत
एसपीजी ने बरेका और बनारस स्टेशन का किया निरीक्षण

वाराणसी (जनवार्ता) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम ने बरेका गेस्ट हाउस और बनारस रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। टीम ने सुरक्षा के सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बनारस स्टेशन के दूसरे गेट पर नहीं होगी पार्किंग
एसपीजी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बनारस रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार (सेकंड एंट्री गेट) पर किसी भी दोपहिया या चारपहिया वाहन की पार्किंग नहीं होगी। इस क्षेत्र की पार्किंग व्यवस्था को अस्थायी रूप से अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। सभी प्रवेश द्वारों पर सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती का आदेश भी जारी किया गया है।
बरेका गेस्ट हाउस और हेलिपैड की हुई सुरक्षा समीक्षा
बरेका गेस्ट हाउस में एसपीजी अधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, जिला प्रशासन, और कमिश्नरेट पुलिस के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री की यात्रा के मार्ग, कर्मियों के सत्यापन, और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
हेलिपैड की सुरक्षा की भी बारीकी से जांच की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी और रेलकर्मी पहचान पत्र पहनकर ही ड्यूटी पर मौजूद रहें।
भाजपा करेगी छह स्थानों पर पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तैयारियां भी जोरों पर हैं। मंगलवार को गुलाबा बाग स्थित कार्यालय में पार्टी की महानगर और जिला इकाई की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कार्यक्रम की रणनीति तय की।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का शहर में छह प्रमुख स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वाराणसी अब मोदीमय होने को तैयार है।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पूरा प्रशासन सतर्क, पुलिस मुस्तैद और भाजपा कार्यकर्ता स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
#VaranasiNews #KashiUpdates #ModiVisitPreparation #BanarasUpdates #UPNews #KashiModiVisit #VaranasiEvent #ModiAtBanaras

