कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

एक गिरफ्तार, एक घायल

वाराणसी (जनवार्ता)। कैंट थाना क्षेत्र स्थित मानसिक चिकित्सालय के पास मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

rajeshswari

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान लोहता के हरपालपुर कनई सराय निवासी शाहिद अंसारी उर्फ राजू उर्फ जावेद के रूप में हुई है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं उसके साथी अजय गुप्ता, निवासी सलारपुर (सारनाथ) को मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि पांडेपुर चौराहे के समीप प्रभारी निरीक्षक कैंट वाहन चेकिंग कर रहे थे । तभी बाइक पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए । पुलिस ने उनकी गतिविधि संदिग्ध देख रुकने का इशारा किया तो दोनों मानसिक चिकित्सालय की ओर भागने लगे । इस पर पुलिस ने पीछा किया तभी बदमाश धोबी घाट के समीप एक गली में घुस गए । जहां सड़क पर पानी लगा होने से बदमाशों की बाइक फिसल गई और वह गिर पड़े । पुलिस को आता देख एक बदमाश ने फायरिंग की, पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई जिसमें शाहिद अंसारी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि उसके साथी अजय गुप्ता को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया । मौके से पुलिस को हथियार और बाइक बरामद हुआ है।

फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे ।  पुलिस के अनुसार बदमाशों पर पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ।

इसे भी पढ़े   बाजार में शानदार तेजी, Axis Bank के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़े
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *