पुलिस ने छावनी के होटल में सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश
चार युवतियां पकड़ी गईं, रशियन युवती खिड़की से फरार

वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस ने बुधवार दोपहर कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित होटल टाउन हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा,हो जबकि होटल मैनेजर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने होटल के ओयो मैनेजर अमन राय को गिरफ्तार कर लिया है।
देह व्यापार की सूचना पर की गई दबिश
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी। तलाशी के दौरान चारों युवतियां अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में बरामद की गईं। कमरों से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। पुलिस को देखकर युवतियां घबरा गईं और छोड़ने की गुहार लगाने लगीं।
रशियन युवती की तलाश में जुटी पुलिस
छापेमारी के दौरान एक रशियन युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने काफी देर समझाने की कोशिश की, लेकिन जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो ताला तोड़ा गया। तब तक वह खिड़की के रास्ते से फरार हो चुकी थी। पुलिस उसकी तलाश में आसपास के इलाकों में सघन खोज कर रही है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने होटल के सभी कमरों से फिंगरप्रिंट और साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस इन फिंगरप्रिंट के आधार पर विदेशी युवती की पहचान और उसके वीजा की वैधता की जांच कर रही है।
फ्रेंचाइज़ी संचालक और होटल स्टाफ पर जांच
जांच में सामने आया कि होटल टाउन हाउस सहित चार ओयो होटल वाराणसी निवासी पीयूष जायसवाल की फ्रेंचाइज़ी के तहत संचालित हैं। होटल का मैनेजर गाजीपुर निवासी उमेश यादव था, जो छापेमारी के दौरान पीछे के दरवाजे से भाग गया।
दिल्ली और कोलकाता की युवतियां शामिल
गिरफ्तार की गई चारों युवतियां दिल्ली और कोलकाता की रहने वाली हैं। इनमें से एक दिल्ली की युवती कॉल सेंटर में कार्यरत है, जबकि तीन कोलकाता की युवतियां अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ी बताई जा रही हैं।
पुलिस का कहना है कि होटल के माध्यम से चल रहे इस सेक्स रैकेट में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी संभावना है। पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

