शांतिव्यवस्था मजबूत करने मैदान में उतरे पुलिस आयुक्त, बल को सतर्क रहने के आदेश

शांतिव्यवस्था मजबूत करने मैदान में उतरे पुलिस आयुक्त, बल को सतर्क रहने के आदेश

वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए रविवार को विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जहाँ एक राजनीतिक दल द्वारा बिना अनुमति प्रस्तावित प्रदर्शन की आशंका के मद्देनज़र उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस बल को सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस कर्मियों को हेलमेट, डंडा, बॉडी प्रोटेक्टर और असलहों सहित पूरी तैयारी के साथ ड्यूटी करने को कहा और आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग, रस्से एवं अन्य सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

rajeshswari


उन्होंने स्पष्ट किया कि भीड़ में शामिल अराजकतत्वों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए। वही पुलिस आयुक्त ने क्षेत्रीय अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहने, विभिन्न प्वाइंट्स पर तैनात बल का मनोबल बढ़ाने और उन्हें समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने को निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़े   महिलाएं केवल रसोई तक न रहें सीमित : शोभा करंदलाजे
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *