स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश सिंह को पुलिस आयुक्त ने दिया प्रशस्ति पत्र
वाराणसी (जनवार्ता)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जाँबाज पुलिसकर्मी प्रकाश सिंह चौहान को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रकाश सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान अपराध नियंत्रण एवं अपराध अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कई सनसनीखेज अपराधों का समय पर खुलासा कर पुलिस की छवि को जनमानस में और मजबूत किया है।
प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद उन्हें पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी और एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने उन्हें बधाई दी है ।