पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षु आरक्षियों को दिया साइबर अपराध पर  व्याख्यान

पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षु आरक्षियों को दिया साइबर अपराध पर  व्याख्यान

वाराणसी  (जनवार्ता): पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता और कार्यवाही के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया।

rajeshswari

पुलिस आयुक्त ने बताया कि साइबर अपराधी “डिजिटल अरेस्ट” और “डिजिटल थाना” जैसी भ्रामक अवधारणाओं का सहारा लेकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर अपराध की स्थिति में त्वरित कार्यवाही के लिए प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इनमें पीड़ित को तत्काल 1930 पर कॉल करने, NCRP पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करने, फ्रॉड कॉल करने वाले नंबर और IMEI को ब्लॉक कराने, कॉल की लोकेशन ट्रेस कर फर्जी कॉल सेंटर की पहचान करने, तथा बैंक से संपर्क कर धनराशि होल्ड कराने की प्रक्रिया शामिल है।

साथ ही, श्री अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए CyTrain (Cyber Crime Training Course) अनिवार्य रूप से कराने की घोषणा की, ताकि वे साइबर अपराधों से निपटने में और सक्षम हो सकें।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने घासों की नियमित कटाई और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन  ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   काशी में पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *