पुलिस आयुक्त ने महिला सुरक्षा और त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए सख्त निर्देश

पुलिस आयुक्त ने महिला सुरक्षा और त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए सख्त निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता) : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। गोष्ठी में महिला सशक्तिकरण, जनशिकायतों का निस्तारण, त्योहारों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और पुलिसिंग में जनसंवाद पर विशेष जोर दिया गया।

rajeshswari

श्री अग्रवाल ने महिला संबंधी अपराधों पर ‘Zero Tolerance’ नीति अपनाने के निर्देश दिए। सभी थानों को स्कूल, कॉलेज, बाजार, चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों और शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही, हेल्पलाइन नंबरों और महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी को टेम्पलेट के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, पूजा पंडाल, अस्पताल, गांव, वार्ड और पार्कों में वितरित कर जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस आयुक्त ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अभियान चलाने और प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। निस्तारण के बाद प्राप्त फीडबैक पर विशेष ध्यान देने और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने को कहा गया। प्रत्येक थाने को प्रति सप्ताह कम से कम एक ‘गुडवर्क’ करने का लक्ष्य भी दिया गया।

आगामी त्योहारों को देखते हुए किसी भी प्रकार की आपराधिक या विधि-विरुद्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और अन्य सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए। बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे वाहनों, दोपहिया पर तीन सवारों और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया।

शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ सतत अभियान चलाने और ऑटो, सवारी वाहन व ई-रिक्शा को निर्धारित लाइन में खड़ा कराने के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़े   वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से पुलिस की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित करने और आमजन से संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया। पुलिसकर्मियों को जनता और थानों पर आने वाले नागरिकों के साथ संवेदनशीलता, शालीनता और सकारात्मक व्यवहार अपनाने के लिए निर्देशित किया गया।

गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध)  राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *