पुलिस आयुक्त ने महिला कर्मियों के साथ किया लंच

पुलिस आयुक्त ने महिला कर्मियों के साथ किया लंच

मिशन शक्ति 5.0 के तहत उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस आयुक्त  मोहित अग्रवाल ने रविवार को अपने कैम्प कार्यालय पर “लंच विद सीपी” कार्यक्रम का आयोजन किया। मिशन शक्ति 5.0 के दृष्टिगत गोमती जोन के विभिन्न थानों एवं कार्यालयों से आईं 14 महिला पुलिसकर्मियों को आमंत्रित कर उनके साथ लंच किया गया और उनके सराहनीय कार्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस आयुक्त ने सभी महिला पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं जैसे बाथरूम, पीने के पानी की व्यवस्था, मेस सुविधा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु महिला कर्मियों को बचाव के उपायों से अवगत कराया गया।

संवाद के पश्चात पुलिस आयुक्त ने महिला उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों के साथ सामूहिक लंच किया। लंच उपरांत सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विशेष रूप से थाना कपसेठी की महिला उपनिरीक्षक दिव्या भदौरिया को दो नाबालिग अपहृताओं की 24 घंटे के अंदर बरामदगी तथा एक गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपने के लिए सम्मानित किया गया। थाना राजातालाब की महिला उपनिरीक्षक मानसी यादव को दो गुमशुदा महिलाओं की 48 घंटे में बरामदगी एवं काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसी थाने की महिला उपनिरीक्षक स्नेहलता शुक्ला को माननीय प्रधान न्यायाधीश वाराणसी द्वारा जारी रिकवरी वारंट से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं न्यायालय में पेश करने पर सम्मान मिला।

इसे भी पढ़े   स्कूल बस के धक्के से युवक की मौत

थाना मिर्जामुराद की महिला उपनिरीक्षक अनुजा गोस्वामी को तीन नाबालिग अपहृताओं एवं एक नाबालिग लड़के की सकुशल बरामदगी, गौ तस्करी के अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी हुई बैटरी की बरामदगी के लिए सम्मानित किया गया। थाना कपसेठी की ही महिला उपनिरीक्षक मेघा सोलंकी को अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी, गुमशुदा महिला की 24 घंटे में बरामदगी तथा मिशन शक्ति 5.0 के तहत पीड़िताओं के मुकदमे दर्ज कराने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन श्री वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) श्री ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम महिला पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनके कल्याण पर केंद्रित रहा, जो मिशन शक्ति 5.0 की भावना को मजबूत करता है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *