पुलिस आयुक्त ने आईपीएस पदोन्नत 17 अधिकारियों से की शिष्टाचार मुलाकात

पुलिस आयुक्त ने आईपीएस पदोन्नत 17 अधिकारियों से की शिष्टाचार मुलाकात

वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में पदोन्नत 17 अधिकारियों (जिनमें 9 महिलाएं शामिल हैं) से उनके “भारत भ्रमण कार्यक्रम” के दौरान वाराणसी आगमन पर अपने आवास कैम्प कार्यलय में सोमवार को शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को वाराणसी की पुलिसिंग, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, वीवीआईपी सुरक्षा, काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा, कमांड सेंटर, जल पुलिस, ड्रोन एवं एंटी-ड्रोन प्रणाली सहित कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली और संरचना की जानकारी दी। उन्होंने वाराणसी जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के शहर में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया और बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए तकनीकी दक्षता और अपराधियों से एक कदम आगे सोचने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

दौरान उन्होंने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, भ्रष्टाचार के प्रति पूर्ण असहिष्णुता और निष्पक्ष पैरवी को पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया। पुलिस आयुक्त ने ईमानदारी, नैतिकता, कर्तव्यनिष्ठा और सत्य के मार्ग पर चलने को सफल अधिकारी की पहचान बताते हुए प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं। वही संवाद के समापन पर उन्होंने सामूहिक भोजन के दौरान टीम वर्क और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा सहित वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   शारदीय नवरात्रि : महानवमी पर मंदिरों और पंडालों में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *