पुलिस आयुक्त ने पेंशनर्स को नए कानूनों और साइबर अपराधों की दी जानकारी

पुलिस आयुक्त ने पेंशनर्स को नए कानूनों और साइबर अपराधों की दी जानकारी

वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में यातायात लाइन स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी शनिवार को आयोजित हुई। जिसमें तीन नए आपराधिक कानूनों, साइबर अपराधों, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से न्यायिक साक्ष्य और फॉरेंसिक एविडेंस के उपयोग पर चर्चा की गई। जहाँ अब तक 35 जीरो एफआईआर अन्य जनपदों/प्रदेशों को भेजी गईं और 327 ई-एफआईआर दर्ज कर नागरिकों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग सुविधा दी गई।

rajeshswari

जबकि 824 पेंशनर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर मिला। वही 2431 मामलों में फॉरेंसिक एविडेंस से जांच मजबूत की गई। इसमें साइबर अपराधों से सतर्क करते हुए कहा गया कि कोई सरकारी एजेंसी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती और ओटीपी या बैंक विवरण साझा न करें। पुलिस आयुक्त ने पेंशन विसंगतियों, भुगतान और चिकित्सा प्रतिपूर्ति की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर, जंग बहादुर, सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी सहित पेंशनर्स व अधिकारी शामिल रहे।

इसे भी पढ़े   बिजली कर्मियों का निजीकरण के खिलाफ तीसरे दिन भी प्रदर्शन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *