पुलिस आयुक्त ने बाइक से लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पुलिस आयुक्त ने बाइक से लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

नागरिकों से की सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता): धनतेरस और दीपावली के पावन पर्व के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार को शहर की सुरक्षा व्यवस्था का बाइक से स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदेसर, मिंट हाउस चौराहा, एयर फोर्स चौराहा, राजाबाजार, धौसाबाद मार्केट, लहुराबीर, मलदहिया, चेतगंज और चौकाघाट जैसे प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर पुलिस बल को सतर्कता और समन्वय के साथ कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने सर्राफा दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर खरीदारी कर रहे नागरिकों से संवाद किया, उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, **“नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा प्रयास है कि आम जनमानस बिना किसी असुविधा या भय के सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मना सकें।”

निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को संवेदनशील स्थानों पर सघन पैदल गश्त बढ़ाने और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। ट्रैफिक पुलिस को सुचारु यातायात व्यवस्था, नो-पार्किंग नियमों और यातायात डायवर्जन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, अग्निशमन दलों को भीड़भाड़ वाले बाजारों और पटाखा बिक्री स्थलों पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए गए।

महिला सुरक्षा के लिए “मिशन शक्ति” टीमों को बाजारों में सक्रिय गश्त और त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया। पुलिस आयुक्त ने सोने-चांदी, मिष्ठान भंडार और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के सख्त निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े   गुजरात से 280 किमी दूर बिपरजॉय,IMD डायरेक्टर ने बताया-कितनी तबाही मचाएगा तूफान

नागरिकों से अपील करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा, **“धनतेरस और दीपावली का पर्व सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और अफवाहों से दूर रहें।”** उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण और आनंदमय त्योहार मनाने का आह्वान किया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *