दीपावली की रात नाबालिग को भगाने का मामला, पुलिस छापेमारी में जुटी
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दीपावली के दिन सोमवार की रात एक नाबालिग लड़की को उसके गांव के ही एक युवक ने बहलाकर-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर की है।

शिकायत के अनुसार, घटना लड़की की मौसी के यहां से घटी, जहां से उसे गांव के ही एक युवक ने बहला-फुसलाकर भगा लिया। पिता का आरोप है कि यह घटना दीपावली के दिन सोमवार की रात को अंजाम दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की की उम्र साढ़े सत्रह वर्ष बताई जा रही है, जो नाबालिग की श्रेणी में आती है। इस आधार पर यह मामला गंभीर बनता है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी चिरईगांव रोहित सिंह ने जनवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लड़की की तलाश और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। घटना की जांच थाना स्तर पर जारी है।

