एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के घर पुलिस ने की मुनादी व नोटिस चस्पा

एनडीपीएस एक्ट के आरोपी  के घर पुलिस ने की मुनादी व नोटिस चस्पा

वाराणसी (जनवार्ता)। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी आशीष सिंह पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह, निवासी ग्राम ढरवां (ढाका), थाना मेहनाजपुर, जनपद आजमगढ़, हाल पता लोहिया नगर कॉलोनी, आशापुर, थाना सारनाथ, वाराणसी के विरुद्ध न्यायिक प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

मामला मु0अ0सं0 274/2024, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर से संबंधित है। अभियुक्त आशीष सिंह की बार-बार न्यायालय में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय, जनपद जौनपुर द्वारा 07 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धारा 84 बीएनएसएस के अंतर्गत उद्घोषणा जारी की गई।पुलिस टीम ने उद्घोषणा नोटिस को अभियुक्त के आशापुर स्थित घर पहुंचकर मुनादी के माध्यम से चस्पा किया।

उस समय घर पर ताला बंद पाया गया, इसलिए यह कार्रवाई अभियुक्त के पड़ोसी राजेश कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह एवं अन्य स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में की गई। इसके अतिरिक्त, नोटिस की एक प्रति चौकी आशापुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई।इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल मुस्लिम अंसारी, कांस्टेबल अमित कुमार चौरसिया, कांस्टेबल देवानंद, कांस्टेबल इन्द्रपाल सिंह (थाना एएनटीएफ जनपद गाजीपुर), उपनिरीक्षक अनिल कुमार और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सम्मिलित रहे।

इसे भी पढ़े   काशी विश्वनाथ मंदिर में चढ़ावे को लेकर घालमेल करने के मामले में डीएम ने की जाँच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *