कैंट थाना क्षेत्र में अतिक्रमण पर पुलिस की सख्ती
वाहनों की क्रेन से उठवाई
वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को अतिक्रमण और यातायात अव्यवस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में सड़क पर बाधा बन रहे छह वाहनों को क्रेन से उठवाया गया। वहीं पांच दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 वाहनों का ई-चालान कर कुल 4200 रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए 20 व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में अनुराग त्यागी, नदेसर चौकी विकास सिंह, अर्दली बाजार चौकी आशुतोष त्रिपाठी, फुलवरिया चौकी अमित सिंह सहित पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।