भदोही में सहकारिता मंत्री जे.पी.एस.राठौर ने किया सदस्यता महा अभियान का शुभारंभ
सुमन अजय राय बोलीं : सहकारिता से जुड़कर किसानों को मिलेगा नया आधार
भदोही (जनवार्ता)। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी, जिसका कार्यक्षेत्र वाराणसी, चंदौली और भदोही जनपदों तक विस्तृत है, द्वारा सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को भदोही के सीतामढ़ी स्थित बी-पैक्स नारेपार में सदस्यता महा अभियान का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने की।
सुमन अजय राय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ आयोजन:
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुमन अजय राय, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी एवं भदोही सदस्यता महा अभियान प्रभारी, की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, ब्लॉक प्रमुख डीघ मनोज मिश्र, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, पूर्व बैंक अध्यक्ष एवं कृभको निदेशक अजय राय, चेयरमैन एलडीबी भदोही विजय बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष क्रय-विक्रय समिति राजेन्द्र सिंह, बी-पैक्स सूर्यभानपुर अध्यक्ष इन्द्र कुमार शुक्ल, बैंक डायरेक्टर के.के. त्रिपाठी एवं चन्दूलाल चन्द्राकर सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे। विंध्याचल मंडल के संयुक्त आयुक्त सहकारिता योगेन्द्र पाल सिंह, सहायक आयुक्त सहकारिता राम प्रकाश, तथा बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिलिंद कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
500 से अधिक कृषकों की सहभागिता, नये सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित :
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक जंगीगंज अरुण कुमार राय सहित विभागीय अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।आसपास के क्षेत्रों से लगभग 500 कृषक बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने इस अवसर पर नये बने सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किए और कहा कि सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए नये सदस्यों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सहकारिता से जुड़े कृषकों को आधारभूत सुविधाएं सुलभ कराने में समितियों की भूमिका अहम है।
155 नये सदस्य बने बी-पैक्स नारेपार के हिस्सा :
विशिष्ट अतिथि सुमन अजय राय ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 155 लोगों को बी-पैक्स नारेपार का सदस्य बनाया गया है।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो लक्ष्य जनपद भदोही के लिए निर्धारित किया गया है, उसकी शत-प्रतिशत पूर्ति की जाएगी।विधायक विपुल दूबे ने कहा कि सहकारी समितियों के सदस्य ग्रामीण समाज की रीढ़ होते हैं। उनकी सहभागिता से सहकारिता आंदोलन को नई दिशा मिलेगी।
सहकारिता से जुड़कर किसान होंगे सशक्त :
इस कार्यक्रम ने ग्रामीण अंचलों में सहकारिता के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।बैंक प्रबंधन और अधिकारियों के समन्वित प्रयास से यह आयोजन सफल रहा।