पावर ग्रिड ने “स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025” के तहत कछवा रोड पर किया श्रमदान, बांटे कॉटन बैग और डस्टबिन
वाराणसी (जनवार्ता) : भारत सरकार के महारत्न उद्यम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र-3 के ठटरा स्थित वाराणसी उपकेंद्र ने “स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025” के अंतर्गत गुरुवार को कछवा रोड बाजार चौराहे पर *एक दिन एक घंटा एक साथ* कार्यक्रम का आयोजन किया। उपकेंद्र प्रमुख श्री राज कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के नेतृत्व में प्रातः 8 से 9 बजे तक अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य किया।
कार्यक्रम के दौरान *सिंगल यूज प्लास्टिक* के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। आम जनता को 300 कॉटन बैग और स्थानीय दुकानदारों को 6 डस्टबिन वितरित किए गए। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रभारी बिनोद कुमार, उप महाप्रबंधक आलोक जायसवाल, मुख्य प्रबंधक आलोक कुमार और प्रबंधक डी.के. मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में, ठटरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता से संबंधित वॉल पेंटिंग कराई गई। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को भी कॉटन बैग प्रदान किए गए, ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।