संकल्प अन्नक्षेत्र की ओर से श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण और जल सेवा
वाराणसी (जनवार्ता) : सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले प्रसाद वितरण शिविर के क्रम में शनिवार को चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए जल सेवा भी की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रो. अनिल कुमार द्विवेदी, श्रीमती शशि द्विवेदी और मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा, “संकल्प संस्था का उद्देश्य केवल सेवा है। भूखे को भोजन और प्यासे को पानी उपलब्ध कराना सबसे बड़ा धर्म है। प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण के माध्यम से समाज सेवा का यह कार्य हमें संतोष प्रदान करता है।”
कार्यक्रम में गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संजय अग्रवाल “गिरिराज”, पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, रंजनी यादव, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य और सहयोगी उपस्थित रहे।