भारत-मॉरीशस संबंधों की प्रगाढ़ता के लिए काशी विश्वनाथ धाम में प्रार्थना

भारत-मॉरीशस संबंधों की प्रगाढ़ता के लिए काशी विश्वनाथ धाम में प्रार्थना

वाराणसी (जनवार्ता) : भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष प्रार्थना और स्वस्तिवाचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की आगामी द्विपक्षीय वार्ता की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा गया।

rajeshswari

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों ने हिस्सा लिया। भारत और मॉरीशस के राष्ट्रध्वजों के साथ दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें लेकर स्वस्तिवाचन किया गया और भारत माता के सम्मुख प्रार्थना की गई। माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के समक्ष भी दोनों नेताओं का अभिवादन किया गया, जिन्होंने सनातनी संस्कृति के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम में द्वादश ज्योतिर्लिंगों का गुणगान और भारत माता की जयकारों से विश्वनाथ धाम का परिसर गूंज उठा। नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र काशी में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के आयोजन की सराहना की।

राजेश शुक्ला ने कहा, “भारत और मॉरीशस के बीच साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों ने दोनों देशों को पहले से ही अद्वितीय बंधन में बांधा है। काशी में होने वाली यह द्विपक्षीय वार्ता आर्थिक, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। वैश्विक चुनौतियों के बीच बाबा श्री काशी विश्वनाथ से प्रार्थना है कि यह रिश्ता और प्रगाढ़ हो।”

इसे भी पढ़े   बरेका चौकी पर साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में व्यापारियों व आमजन को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *