देव-दीपावली 2025 की तैयारी शुरू!गंगा महोत्सव बनेगा यादगार, सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर सजावट तक सख़्त निर्देश

देव-दीपावली 2025 की तैयारी शुरू!गंगा महोत्सव बनेगा यादगार, सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर सजावट तक सख़्त निर्देश

वाराणसी(जनवार्ता)
वाराणसी में देव-दीपावली 2025 इस बार और भी भव्य होगी। सरकार ने देव-दीपावली को *प्रांतीय मेला* घोषित किया है। इसी के मद्देनज़र बुधवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में गंगा महोत्सव एवं देव-दीपावली को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

rajeshswari

बैठक में मंडलायुक्त ने साफ कहा कि गंगा में प्रदूषण रहित, स्वच्छ व सुरक्षित नावों का संचालन कराया जाए और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि रहे। उन्होंने कहा कि देव-दीपावली पर वाराणसी आने वाले पर्यटकों के लिए सकारात्मक व सुरक्षित वातावरण तैयार करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी।

**तैयारियों पर मंडलायुक्त के निर्देश:**

* 1 से 4 नवंबर तक राजघाट पर *गंगा महोत्सव* आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।

* लेजर शो के दौरान चेत सिंह घाट पर विशेष सतर्कता बरतने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए गए।

* नगर निगम को घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाने, बाढ़ बाद की सिल्ट हटाने और सरकारी व निजी भवनों पर विद्युत सजावट कराने को कहा गया।

* स्वास्थ्य विभाग को घाटों और नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी, एम्बुलेंस और मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश मिले।

* एनडीआरएफ, जल पुलिस और अग्निशमन दल को हर स्थिति के लिए सतर्क रहने और सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने को कहा गया।

* एडीएम सिटी को नाविक संगठनों व गंगा समितियों के साथ लगातार बैठक कर नाव संचालन की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   विश्वनाथ धाम में आज से मोबाइल ले जा सकेंगे श्रद्धालु

देव-दीपावली और गंगा महोत्सव को लेकर यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस बार लाखों पर्यटक वाराणसी पहुंचने की संभावना है।

#DevDeepawali2025
#GangaMahotsav
#VaranasiEvents
#KashiKiDevDeepawali
#IncredibleIndia
#BanarasGangaGhat
#VaranasiTourism
#FestivalOfLightsOnGanga
#KashiDiaries
#SpiritualVaranasi
#CleanGanga
#SafeTourism
#VaranasiLive
#BanarasFestival
#VaranasiUpdates

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *