भरत मिलाप की तैयारियां जोरों पर
पुलिस अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण
वराणसी (जनवार्ता) : विश्वप्रसिद्ध नाटी इमली चेतगंज के भरत मिलाप कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, शिवहरी मीना ने अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात, अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज, डॉ. ईशान सोनी, और संबंधित थाना प्रभारियों के साथ भरत मिलाप मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा, यातायात, और जनसुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
निरीक्षण के दौरान ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के कमजोर बिंदुओं की पहचान की गई। रूफ टॉप ड्यूटी के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर प्रशिक्षित पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया। बैरियर और बैरिकेडिंग व्यवस्था को मजबूत करने, CCTV और ड्रोन से रीयल-टाइम निगरानी, तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त महिला पुलिस बल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
यातायात और पार्किंग व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने, विशेष डायवर्जन योजना लागू करने, और पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड व यातायात पुलिस की तैनाती का निर्देश दिया गया। पैदल श्रद्धालुओं के लिए अलग मार्ग और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रवेश-निकास मार्ग अलग-अलग रखे जाएंगे।
जनसुविधाएं और विद्युत व्यवस्था
मार्गों पर अव्यवस्थित बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने, पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, शौचालय, और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। भीड़ प्रबंधन के लिए NCC, स्काउट-गाइड, और स्वयंसेवकों की सहायता ली जाएगी। खोया-पाया केंद्र और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी सक्रिय रहेगा। आयोजन कमेटी से तीन स्थानों पर LED स्क्रीन और पीए सिस्टम लगाने का अनुरोध किया गया है।
जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने, यातायात नियमों का पालन करने, और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना देने की अपील की है। अपर पुलिस आयुक्त श्री शिवहरी मीना ने कहा, “भरत मिलाप वाराणसी की धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग मिलकर इस ऐतिहासिक आयोजन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
पुलिस प्रशासन ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तैयारी और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह आयोजन सौहार्द और अनुशासन के साथ संपन्न हो।