महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित भव्य पुलिस परेड की तैयारियां पूरी
वाराणसी (जनवार्ता) । गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी पुलिस परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस वर्ष की परेड पूरी तरह से महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति के सम्मान को समर्पित है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की प्रमुख भूमिका होगी।


पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन में ग्रैंड रिहर्सल यानी फुल ड्रेस रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करते हुए पुलिस कमिश्नर ने सभी दस्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अनुशासन, समन्वय तथा गरिमा बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक समारोह नहीं, बल्कि हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है। इस वर्ष की परेड महिला पुलिसकर्मियों की बहादुरी, समर्पण और शक्ति का जीवंत प्रतीक बनेगी।
परेड का नेतृत्व एसीपी यूटी मानसी दहिया करेंगी। इस भव्य परेड में महिला पुलिस की तीन टोलियां, महिला यातायात पुलिस की एक टोली, कमांडो महिला पुलिस की एक टोली जिसमें ब्लैक कमांडो भी शामिल हैं, प्रशिक्षु महिला पुलिस की दस टोलियां, महिला घुड़सवार दस्ता, स्कूटी दस्ता, यूपी-112, वायरलेस, डॉग स्क्वाड, फिल्ड यूनिट और फायर सर्विस के दस्ते शामिल होंगे। कुल मिलाकर सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी इस परेड में भाग लेंगी और काशी से नारी शक्ति का मजबूत संदेश देंगी। पुलिस कमिश्नरेट के सोशल मीडिया सेल के अनुसार सभी टोलियों ने अनुशासन और समन्वय के साथ अंतिम अभ्यास पूरा कर लिया है।
इस अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें 26 जनवरी की शाम को फिल्म प्रदर्शन जैसे आयोजन शामिल हैं। यह परेड न केवल गणतंत्र दिवस का उत्सव होगी, बल्कि मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण की एक जीवंत मिसाल भी पेश करेगी। वाराणसी पुलिस ने इस भव्य आयोजन के माध्यम से देशभक्ति के साथ-साथ समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया है। 26 जनवरी को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित यह समारोह निश्चित रूप से यादगार रहेगा।

