प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां युद्धस्तर पर बाबतपुर से बरेका तक चमकाया जा रहा मार्ग

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां युद्धस्तर पर बाबतपुर से बरेका तक चमकाया जा रहा मार्ग

वाराणसी (जनवार्ता) । प्रधानमंत्री नरेण्द्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका तक पूरे मार्ग पर सड़क दुरुस्ती, सफाई, रंगरोगन और विद्युतीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। बिजली विभाग ने भी मोर्चा संभाल लिया है, जबकि प्रमुख मार्गों पर तिरंगी रोशनी से स्ट्रीट पोल जगमग करने की योजना है।

rajeshswari

बरेका खेल मैदान में तीन हेलिपैड का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग की निगरानी में चल रहा है। यहां 50 से अधिक मजदूर और तीन ट्रैक्टर मैदान समतल करने में जुटे हैं। बरेका अंडरपास से मलबा हटाया गया है और रंगरोगन शुरू हो गया है। सड़कों के डिवाइडर पर रंगाई-पुताई के साथ-साथ घास कटाई और सफाई अभियान भी जारी है।

काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर और बनारस रेलवे स्टेशन मार्ग पर सफाई व रंगाई का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। बनारस स्टेशन के एफसीआई मार्ग पर आधी सड़क सीमेंट की और आधी पुरानी बिटुमिन की होने से यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। ककरमत्ता आरओबी सहित प्रमुख मार्गों पर तिरंगी लाइटिंग लगाई जा रही है। स्ट्रीट पोलों की जांच कर नई व तेज लाइटें स्थापित की जा रही हैं, साथ ही कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइट भी लगाई गई हैं।

प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम को ध्यान में रखते हुए बरेका गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 12 और 13 को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। सोमवार रात एएसपीजी और एचईडब्ल्यू डीआरएम ने स्वयं निरीक्षण किया। बरेका परिसर में अंडरपास, हेलिपैड और गेस्ट हाउस पर अधिकारियों की टीम तैनात है।

इसे भी पढ़े   समुद्र में 40 मीटर नीचे से गुजरेगी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग,2 देशों को जोड़ने की तैयारी,दौड़ेंगी कारें और ट्रेन

7 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बरेका में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है। बैठक में बिहार चुनाव सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी। जिला प्रशासन रोपवे, स्टेडियम और अन्य विकास परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिन्हें पीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जा रहे हैं ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

#प्रधानमंत्रीमोदी #वाराणसीदौरा #बरेका #बाबतपुरएयरपोर्ट #PMModiVisit #VaranasiNews #ModiInKashi #वाराणसी #बरेकामैदान #सफाईअभियान #तैयारियांयुद्धस्तरपर #काशीविश्वनाथमंदिर #बनारसरेलवेस्टेशन #रोपवेपरियोजना #विकासकार्य #BHU #VaranasiDevelopment #BanarasUpdates #ModiKashiVisit

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *