प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज

मुख्य सचिव ने की समीक्षा

वाराणसी  (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण भी शामिल हुए। बैठक में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मंडलायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों और की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियों को पूरी तन्मयता से पूरा करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए सड़कों की स्थिति बेहतर बनाई जाए ताकि आवागमन में कोई बाधा न आए। साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन और मूवमेंट की योजनाओं को भी समय से अंतिम रूप दिया जाए।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर सुरक्षा में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बैठक में बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षा और यातायात संबंधी सभी पहलुओं पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को प्रधानमंत्री के मार्गों पर मजबूत बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए।

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने नगर निगम को निर्देशित किया कि पूरे शहर में साफ-सफाई के विशेष अभियान चलाए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी डीपीआरओ को सौंपी गई है। इसके अलावा सभा स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, स्नानगृह और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।

इसे भी पढ़े   नदी किनारे बसे इलाकों में खतरा बढ़ा, गंगा फिर हुई भयावह

बैठक में डीआईजी वैभव कृष्ण, डीएफओ स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

#प्रधानमंत्री_का_दौरा

#वाराणसी_तैयार

#प्रशासनिक_तैयारी

#डीजीपी_सुरक्षा_व्यवस्था

#मुख्यसचिव_समीक्षा

#पुलिस_कमिश्नर_की_रिपोर्ट

#साफसफाई_अभियान

#सभा_स्थल_व्यवस्था

#यातायात_योजना

#सुरक्षा_पुख्ता

#बारिश_में_प्रबंधन

#मोदी_इन_काशी

#काशी_दौरा

#उत्तरप्रदेश_प्रशासन

#जनसभा_तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *