हरियाली तीज पर सांस्कृतिक रंग में रंगा प्राथमिक विद्यालय

हरियाली तीज पर सांस्कृतिक रंग में रंगा प्राथमिक विद्यालय

शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। चोलापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बबियाव में बुधवार को हरियाली तीज महोत्सव एवं शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एआरपी भारतीश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में रंग भर दिया। वहीं महिलाओं द्वारा पारंपरिक कजरी गीतों की प्रस्तुति ने वातावरण को हरियाली तीज के उल्लास से सराबोर कर दिया।

संगोष्ठी के दौरान शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बच्चों की शैक्षिक प्रगति को लेकर संवाद हुआ। वक्ताओं ने बालकों के सर्वांगीण विकास में सामूहिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में भारतीश मिश्रा के अलावा अशोक यादव, मनीष बरनवाल, रेनू पांडेय एवं निशा चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़े   बीएचयू में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रो. ओमशंकर की प्रेसवार्ता, पूर्व कुलपति के कार्यकाल की जांच की मांग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *