प्रधानमंत्री मोदी का 52वां काशी दौरा, भव्य स्वागत के बीच शहर में प्रवेश
वाराणसी (जनवार्ता) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने 52वें काशी दौरे पर पहुंचे। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई मंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का भी जोरदार स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां औपचारिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके उपरांत वे सड़क मार्ग से होटल ताज की ओर बढ़े। रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहा, मिंट हाउस और नदेसर इलाके में झंडों, पोस्टरों और बैनरों से सजी भीड़ जमा रही। ढोल-नगाड़ों की थाप और “हर हर महादेव” के गगनभेदी जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
होटल ताज पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कार से हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। मौके पर लगातार “मोदी, मोदी” के नारों की गूंज रही और पूरा परिसर उत्साह और जोश से सराबोर हो गया।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण वार्ता होगी। माना जा रहा है कि इस बातचीत से दोनों देशों के रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में जीएसटी सुधार जैसे विषयों पर भी चर्चा की संभावना है।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खुफिया एजेंसियां, आईबी, एलआईयू और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं। शहर के कई मार्गों को जीरो जोन घोषित कर दिया गया है और बड़ागांव थाना क्षेत्र के व्यास बाग में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक सुरक्षा का कड़ा पहरा कायम है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे ने पूरे काशी को उत्सव स्थल में बदल दिया है। सुबह से ही शहर में उल्लास और उमंग का माहौल रहा। हर ओर भगवा झंडों और नारों से सजी तस्वीरों ने पूरे शहर को स्वागत समारोह में तब्दील कर दिया।