पिंडरा मण्डल के कछियां गांव में सुना गया प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम

पिंडरा मण्डल के कछियां गांव में सुना गया प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम

विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

rajeshswari

पिंडर (जनवार्ता)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण रविवार को पिंडरा मण्डल के ग्रामसभा कछियां में उत्साहपूर्वक सुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह उपस्थित रहे। साथ ही मण्डल प्रभारी ओमप्रकाश पटेल, मण्डल अध्यक्ष सुनील दत्त वर्मा, मण्डल महामंत्री अवधेश मिश्रा,  अनिल चौबे, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल, शैलेश मिश्रा, अभिषेक राजपूत, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, बूथ अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, ऊदल पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने के बाद उपस्थित लोगों ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और स्थानीय विकास के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराता है। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करते हुए ग्राम कछियां के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने का आह्वान भी किया।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा नारी सशक्तिकरण : योगी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *