बीएचयू में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रो. ओमशंकर की प्रेसवार्ता, पूर्व कुलपति के कार्यकाल की जांच की मांग

बीएचयू में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रो. ओमशंकर की प्रेसवार्ता, पूर्व कुलपति के कार्यकाल की जांच की मांग

वाराणसी (जनवार्ता)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. ओमशंकर ने बुधवार को कमरा नंबर 19 में प्रेसवार्ता कर विश्वविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पूर्व कुलपति के कार्यकाल में किए गए सभी कार्यों को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उस अवधि में नियमों की अनदेखी करते हुए मनचाहे लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए भर्ती, टेंडर और अन्य कार्य किए गए, जो पूर्णतः अनियमित थे।

rajeshswari


उन्होंने बताया कि वर्तमान कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी और नई कमेटी से उन्हें पारदर्शिता और निष्पक्षता की उम्मीद है। यह प्रेसवार्ता इसी उद्देश्य से आयोजित की गई ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्व में हुई अनियमितताओं पर संज्ञान लेकर पुनः ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोक सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि महामना की बगिया कहे जाने वाले बीएचयू की छवि लगातार धूमिल हो रही है, जिसे बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। इस पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से बातचीत में प्रो.ओम शंकर ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों,कर्मचारी सहित अन्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़े   नाग पंचमी पर महिला कबड्डी व पुरुष कुश्ती दंगल संपन्न
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *