प्रगतिशील किसान ने निःशुल्क बांटा उन्नत गेहूं का बीज

प्रगतिशील किसान ने निःशुल्क बांटा उन्नत गेहूं का बीज

वाराणसी (जनवार्ता)। आराजी लाइन विकासखंड के टड़िया जख्खिनी गांव के प्रगतिशील किसान प्रकाश रघुवंशी ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनोखी पहल की है। नमन सेवा समिति (बैतूल, मध्य प्रदेश) द्वारा एफपीओ योजना के तहत चलाए जा रहे ‘बीज दान महाअभियान’ में उन्होंने क्षेत्र के किसानों को ‘कुदरत-8’ किस्म का उन्नत गेहूं का बीज निःशुल्क वितरित किया। प्रति एकड़ 40 किलोग्राम बीज का यह वितरण किसानों में उत्साह जगाने वाला साबित हुआ।

rajeshswari

श्री रघुवंशी ने बताया कि यह उन्नत बीज छोटे पौधे और लंबी बालियों वाला है, जिसकी उत्पादन क्षमता 25-30 क्विंटल प्रति एकड़ है। मात्र 120 दिनों में तैयार होने वाला यह गेहूं तेज आंधी-तूफान में भी नहीं गिरता। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि गांव का पैसा गांव में रहे, किसानों का धन किसानों के पास रहे और गांव समृद्ध बने। किसान अधिक उत्पादन करें, संरक्षण करें तथा अतिरिक्त उपज बेचकर आत्मनिर्भर बनें।”

यह अभियान आदिवासी किसानों को प्रशिक्षण के साथ भारत के विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों में चलाया जा रहा है। स्थानीय किसानों ने इस पहल की सराहना की और इसे कृषि विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इसे भी पढ़े   प्रधानमंत्री और मॉरीशस पीएम के दौरे की तैयारियों का मुख्य सचिव संग डीजीपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *