वाराणसी: कोडीन युक्त कफ सिरप रैकेट के सरगनाओ की संपत्ति होगी कुर्क
शुभम जायसवाल और महेश सिंह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल और उसके सहयोगी महेश सिंह पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने शुभम जायसवाल के वाराणसी स्थित घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं। गिरफ्तारी न होने पर उनकी संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
शुभम जायसवाल के अन्य सहयोगियों वरुण सिंह, गौरव जायसवाल, विशाल मल्होत्रा, दिवेश जायसवाल, अंकुश सिंह और घनश्याम मौर्य की तलाश भी जारी है। शुभम के पिता भोला प्रसाद पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी के खिलाफ वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली और गाजियाबाद समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार, शुभम दुबई भाग चुका है और उसके ठिकाने दुबई, कोलकाता, दिल्ली व उत्तराखंड में भी हैं।
इसके अलावा, रोहनिया क्षेत्र में जिम के गोदाम से बरामद सिरप के मामले में महेश सिंह पर भी इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने 9 दिसंबर को सूजाबाद स्थित एक गोदाम से करीब 30 हजार शीशियां (बाजार मूल्य लगभग 60 लाख रुपये) जब्त की थीं।
*ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू*
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस रैकेट में 500 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की है और हवाला व शेल कंपनियों के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
*एफएसडीए और एसआईटी की कार्रवाई*
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने कई फर्मों के लाइसेंस रद्द किए हैं। वाराणसी में 38 फर्मों समेत पूर्वांचल में 128 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। एसआईटी, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमों ने अब तक छह से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह रैकेट कोडीन युक्त सिरप की अवैध सप्लाई नेपाल और बांग्लादेश तक फैला हुआ था। जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

