कैंट क्षेत्र के पॉश इलाके कुंज विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़
कई युवक-युवतियां हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड स्थित कुंज विहार कॉलोनी में एक आवासीय मकान से चल रहे कथित देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने शनिवार दोपहर बड़ी कार्रवाई की। इस जोरदार छापेमारी का नेतृत्व स्वयं कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने किया। जिसमें एसओजी 2 के प्रभारी अभिषेक पांडे और उनकी टीम भी शामिल रही ।


पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना और कई दिनों की गुप्त निगरानी के बाद कार्रवाई की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर हल्ला बोलते हुए अड्डे को ध्वस्त कर दिया। छापे के दौरान कई युवतियों और युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की, जिसकी जांच जारी है।
थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि इलाके में मिली शिकायतों के आधार पर निगरानी की जा रही थी। सही समय पर कार्रवाई कर इस अवैध गतिविधि को रोका गया। हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई उन सभी के लिए चेतावनी है जो शहर के बेहतर इलाकों का दुरुपयोग ऐसे अवैध कारोबार के लिए करते हैं। पुलिस ऐसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है।”
इस घटना ने कुंज विहार जैसे शांत और संपन्न इलाके में स्थानीय निवासियों में खलबली मचा दी है। लोग पुलिस की त्वरित कार्रवाई का स्वागत कर रहे हैं और आसपास के अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी सतर्कता बरतने की मांग कर रहे हैं। अभी तक गिरफ्तार लोगों की संख्या और पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस नेटवर्क के फाइनेंसरों और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी है।

