कैंट : स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़
पति फरार, पत्नी समेत चार गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। कैंट थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का कैंट पुलिस ने खुलासा किया है। मकबूल आलम रोड स्थित एक पांच मंजिला मकान में पति-पत्नी कथित तौर पर यह धंधा चला रहे थे। बुधवार देर रात एसीपी कैंट नितिन तनेजा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जबकि उसकी पत्नी समेत दो महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार किए गए।


पुलिस के अनुसार छापेमारी के समय अफरा-तफरी मच गई। दो कमरों के दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। स्पा सेंटर पुलिस अफसरों की कॉलोनी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बताया जा रहा है।
जांच में सामने आया है कि आजाद नगर कॉलोनी निवासी सैयद समीर (32) अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहता था और बाहर “एसके इंटरप्राइजेज” के नाम से बोर्ड लगाकर स्पा सेंटर संचालित कर रहा था। आरोप है कि पिछले करीब दो वर्षों से यहां देह व्यापार चल रहा था। इस गतिविधि में उसकी पत्नी तरन्नुम (30) भी शामिल थी। मकान के एक हिस्से में किरायेदार भी रहते थे।
करीब दो महीने पहले मोहल्ले के लोगों ने संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने रेकी कर पुख्ता सूचना जुटाई और कार्रवाई की। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। फरार आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

