वाराणसी में उपज का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न
38 जिलों से आए पत्रकार, पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा
वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) का प्रांतीय अधिवेशन, आम सभा एवं कार्यकारिणी की बैठक रविवार को शिवपुर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में भव्य रूप से सम्पन्न हुई। इस अधिवेशन में प्रदेश के 38 जिलों से आए पत्रकारों और पदाधिकारियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने अपने संबोधन में पत्रकारिता जगत की मौजूदा चुनौतियों, पत्रकारों की सुरक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता पर विस्तार से विचार रखे।
बैठक के दौरान वाराणसी जिला अध्यक्ष विनोद बागी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। चर्चा में फील्ड रिपोर्टिंग में आ रही कठिनाइयों, संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हितों के संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया।
अधिवेशन में कई प्रस्ताव भी पारित हुए। इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग, संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया गया।
इस मौके पर एमएलसी धर्मेंद्र राय, एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव त्रियुग नारायण तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, प्रांतीय महामंत्री आनंद कुमार कर्ण, वाराणसी जिला अध्यक्ष विनोद बागी, जिला महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और प्रांतीय कोषाध्यक्ष बालमुकुंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और पदाधिकारी मौजूद रहे।