दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर भूमि अर्जन पर सार्वजनिक सुनवाई 24 जनवरी को

दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर भूमि अर्जन पर सार्वजनिक सुनवाई 24 जनवरी को

वाराणसी (जनवार्ता)  ।जनपद वाराणसी में दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित भूमि अर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार दालमंडी मार्ग से संबंधित ग्राम–रामनगर, काशीपुरा एवं शहर खास क्षेत्र में भूमि अर्जन प्रस्तावित है।

rajeshswari

भूमि अर्जन से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापन से जुड़े प्रावधानों के तहत *भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013* तथा *उत्तर प्रदेश नियमावली-2016* के अंतर्गत सामाजिक समाघात आकलन रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबंधन योजना तैयार की गई है। उक्त रिपोर्ट और योजना को लेकर जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।

सार्वजनिक सूचना के अनुसार यह लोक सुनवाई **24 जनवरी 2026 (शनिवार)** को **पूर्वाह्न 11 बजे** से **कार्यालय जिलाधिकारी, वाराणसी** में आयोजित होगी। सुनवाई की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सदर द्वारा की जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक समाघात आकलन रिपोर्ट एवं प्रबंधन योजना जनपद कार्यालय तथा जनपद की वेबसाइट पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है। यदि किसी प्रभावित व्यक्ति या आमजन को रिपोर्ट अथवा योजना पर कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।

जिलाधिकारी वाराणसी ने संबंधित अधिकारियों को लोक सुनवाई में उपस्थित रहने, सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा रिपोर्ट तैयार करने वाली एजेंसी को भी सुनवाई में भाग लेने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़े   कंगना रनौत की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन,100 साल से अध‍िक थी उम्र
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *