काशी में पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ
नारी सम्मान को लेकर करौली शंकर महादेव ने किया आंदोलन का ऐलान
वाराणसी (जनवार्ता)। काशी में दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पर रविवार को त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ पूर्णगुरु श्री करौली शंकर महादेव जी के सानिध्य में हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और साधना हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल रहे। यह महोत्सव 7 से 9 सितंबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से 50,000 साधक भाग ले रहे हैं और 10,000 नए भक्त मंत्र दीक्षा प्राप्त करेंगे।
गुरुजी ने कहा कि काशी अनुभव की नगरी है और पूर्ण चंद्र ग्रहण साधना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु एक लाख पौधे लगाने का संकल्प दिलाया गया।
महिलाओं पर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर गुरुजी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और नारी सम्मान हेतु महाआंदोलन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक आचार्य महिलाओं से सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, आंदोलन सड़कों से लेकर न्यायालय तक जारी रहेगा।
कार्यक्रम में शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष विवेक खन्ना सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी सोमवार को हजारों महिलाओं के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगी।