क्वीन्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने उत्साह से सीखी तमिल भाषा
वाराणसी (जनवार्ता) । काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत नमो घाट पर आयोजित विशेष तमिल भाषा शिक्षण सत्र में गवर्नमेंट क्वीन्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अनूठी पहल ने छात्राओं को न केवल एक नई भाषा सीखने का मौका दिया, बल्कि तमिल संस्कृति से भी रू-ब-रू कराया। छात्राओं ने इसे बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।


कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने कहा कि तमिल भाषा सीखने से उनकी भाषाई क्षमता तो बढ़ी ही है, साथ ही देश की विविध संस्कृतियों के प्रति सम्मान और जिज्ञासा भी जागृत हुई है। सकारात्मक माहौल में संवाद, सही उच्चारण और बुनियादी शब्दावली सीखते हुए उन्हें सीखने का खास आनंद मिला।
छात्र कान्हा विश्वकर्मा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “हमारे स्कूल में भी तमिल भाषा पढ़ाई जा रही है, इसलिए यहां सीखना और आसान हो गया। तमिल सीखकर बहुत अच्छा लगता है। हम चाहते हैं कि ऐसी कक्षाएं और हों, ताकि हम भाषा को गहराई से समझ सकें। प्रधानमंत्री जी और शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए इस अवसर के लिए दिल से धन्यवाद। घर से भी मुझे पूरा सपोर्ट मिल रहा है कि मैं और सीखूं तथा ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेता रहूं।”
इसी तरह छात्र सागर यादव ने कहा, “तमिल सीखने का यह अनुभव हमारे लिए बहुत सुखद रहा। हम लंबे समय से ऐसे मौके का इंतजार कर रहे थे, जिसमें कुछ नया सीखने को मिले। प्रधानमंत्री जी द्वारा उपलब्ध कराए गए इस अवसर के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।”
छात्राओं ने एक स्वर में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करती हैं और युवा पीढ़ी को देश की भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं। नमो घाट पर हुई यह गतिविधि छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरक और यादगार साबित हुई।

