वाराणसी : परेड कोठी इलाके में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर 5 होटलों में छापेमारी
पुलिस को नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामग्री या गतिविधि
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके में गुरुवार दोपहर पुलिस ने अनैतिक कार्यों की सूचना पर छापेमारी की। थाना प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पांच होटलों के रजिस्टर और कमरों की जांच की गई। महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहीं।
अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व दुकानदार देखने के लिए जमा हो गए। हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री या गतिविधि नहीं मिली।
स्थानीय स्तर पर चर्चा रही कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही होटल संचालकों ने कमरे खाली करवा दिए थे। लोगों का कहना था कि यहां अक्सर संदिग्ध गतिविधियां होती हैं, लेकिन छापेमारी के दौरान कुछ हाथ नहीं लगा।
पुलिस ने सभी होटल संचालकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि अनैतिक कार्यों में लिप्त पाए गए तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई यह छापेमारी देर तक इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।