राजातालाब : मांझी समाज ने तहसील पर प्रदर्शन कर दी ‘आरक्षण नहीं तो वोट नहीं’ की चेतावनी

राजातालाब : मांझी समाज ने तहसील पर प्रदर्शन कर दी ‘आरक्षण नहीं तो वोट नहीं’ की चेतावनी

वाराणसी (जनवार्ता) : अनुसूचित जाति का आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर मांझी समाज ने शुक्रवार को राजातालाब तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए समाज के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग को बुलंद किया। प्रदर्शन के दौरान “आरक्षण दो—हक़ दो” के नारे गूंजते रहे।

मांझी समाज का कहना है कि वे लंबे समय से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में समाज के लोग लगातार पीछे छूट रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि अनुसूचित जाति का आरक्षण मिलने से समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनके बच्चे डीएम, एसपी जैसे उच्च पदों तक पहुंच सकेंगे और समाज का तेजी से विकास होगा।

समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे आगामी चुनावों में वोट का बहिष्कार करेंगे। वरिष्ठ सदस्यों ने कहा, “अब चुप बैठने का समय नहीं है। जब तक हमें हमारा हक़ नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा।”

तहसीलदार ने ज्ञापन स्वीकार कर आश्वासन दिया कि इसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान हरिश्चन्द्र केवट, विनोद निषाद गुरु, राकेश बिंद, सुरेन्द्र बिंद, उमानाथ बिंद, गोविन्द साहनी, प्रकाश साहनी, चंदन निषाद, मोनू साहनी, जय सिंह बिंद, विनय एडवोकेट, अजय बिंद, जितेन्द्र, राम आसरे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   पीएम के जनसम्पर्क कार्यालय के चंद कदमो की दूरी का हाल तो फिर शहर का.......... 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *