रामनगर किला : दक्षिणमुखी काले हनुमानजी के दुर्लभ दर्शन को उमड़ी भीड़
वाराणसी (जनवार्ता)। रामनगर किले में स्थित प्राचीन एवं अद्वितीय दक्षिणमुखी काले हनुमान जी के मंदिर के पट सोमवार को भक्तों के लिए खोल दिए गए। यह मंदिर पूरे वर्ष में केवल एक ही दिन आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाता है। इसी कारण सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। दूर-दराज़ से पहुंचे श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगा रहे हैं।
किले के भीतर स्थित यह हनुमान मंदिर अपनी स्थापत्य शैली और विरल परंपरा के कारण विशेष महत्व रखता है। यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा दक्षिण दिशा की ओर मुख किए हुए है और श्यामवर्ण अर्थात काले रंग की है, जो अत्यंत दुर्लभ मानी जाती है। स्थानीय मान्यता के अनुसार, इस दिन दर्शन करने वाले भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं और उन्हें आरोग्य तथा समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस अवसर को लोग “विशेष दर्शन दिवस” के रूप में मनाते हैं और परिवार सहित किले में पहुंचकर हनुमान जी के चरणों में माथा टेकते हैं।