आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली और दिया मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली और दिया मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

वाराणसी के रोहनियां स्थित आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर आज रंगोली और दिया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और दीयों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण दीपावली के उत्सव की उमंग से भर उठा।

rajeshswari

कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और दीपोत्सव से जुड़ी आकर्षक आकृतियाँ बनाईं। वहीं दिया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने मिट्टी के दीयों को रंगों, मोतियों और ग्लिटर से सजाकर अपनी कल्पनाशक्ति का परिचय दिया।

विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों की प्रतिभा निखरती है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जुड़ाव भी बढ़ता है।
प्रिंसिपल राकेश तिवारी ने भी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया और सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर माँ लक्ष्मी से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

इसे भी पढ़े   कट्टर इस्लामिक संगठन का ऐलान,मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई का होगा विरोध
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *