आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में स्थित आर. एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्ष, उल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे रंगों से आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण के साथ हुई, जिसे विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने संपन्न कराया। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश तिवारी, सभी शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाटक और कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संविधान की महत्ता को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया।

विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और समानता के मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, कर्तव्य और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी। वहीं प्रिंसिपल राकेश तिवारी ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के जिम्मेदार नागरिक हैं, जिनके कंधों पर देश का भविष्य निर्भर करता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प लिया। पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार की सहभागिता और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

